Skip to main content

बारवी डैम क्षेत्र से बारिश गायब, पानी संकट गहराने के संकेत, उल्हासनगर में आज 92 तो अंबरनाथ में 50 कोरोना रोगी मिले

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 92एक्टिव मरीज 2053 
कोरोना मुक्त 4112, मृत्यु 105कुल संख्या 6270

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 50एक्टिव मरीज 488
कोरोना मुक्त 2789मृत्यु 128, कुल संख्या 3405

🔺 बदलापुर में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 664
कोरोना मुक्त 1507, मृत्यु 35, कुल संख्या 2206

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 342एक्टिव मरीज 5696
कोरोना मुक्त 11,746, मृत्यु 289, कुल संख्या 17,731
बारवी डैम आधा भी नहीं भरा
अंबरनाथ। इस वर्ष अगर इसी तरह बारिश होते रही तो पानी संकट के बादल छा सकते हैं। डैम क्षेत्र में इस वर्ष बारिश के कम होने से सभी डैम में गत वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष पानी बहुत ही कम एकत्रित हुआ है। ठाणे जिले के डैम क्षेत्र में बारिश की प्रतिक्षा कायम है। बारवी डैम में 46 प्रतिशत पानी है। एमआयडीसी मालकी के बारवी धरण में 156.47 दशलक्ष घनमीटर पानी जमी है। इस हफ्ते में यहां बारिश कम होने से केवल चार दशलक्ष घनमीटर पानी ही जमा हुआ है। आज की तारीख में इस वर्ष 46.18 प्रतिशत पानी बारवी डैम में है, जबकि पिछले वर्ष 2019 में आज के दिन डैम में 86.62 प्रतिशत पानी एकत्रित हुआ था। आंध्र डैम में भी इस वर्ष 33 प्रतिशत पानी है। गत वर्ष इस डैम में 36 प्रतिशत पानी था। 24 घंटे के भीतर जिले में 33 मी.मी. बारिश हुई है। कुछ दिनों से बारिश गायब हो गई है। गुरुवार और शुक्रवार को कुछ देर के लिए बरसात हुई है। 24 जुलाई को बारवी डैम की तरफ से रिपोर्ट जारी की गई है। डैम में पानी 156.93 एमसीएम है। 46.31 पानी जमा है। बारवी डैम के कैचमेनट एरिया में 24 घंटे में 8.50 एमएम बारिश हुी है। यहां पर अब तक 698.00 एमएम बारिश हुई है जो की< कम है। जुलाई में डैम भर जाता है लेकिन अगर इसी तरह बरसात होते रही तो डैम को भरने के लिए अगस्त की प्रतिक्षा करनी पड़ेगी। कंपनियों में पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता है लेकिन इस वर्ष अप्रैल, मई, जून महिने में लाॅकडाऊन के कारण कंपनियां बंद होने के बावजूद पानी का कम इस्तेमाल हुआ है। फिर भी गत वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष डैम में पानी बहुत कम हो गया है। इसका कारण जुलाई महिने में बारिश का कम होना बताया गया है।
उल्हासनगर में कोरोना की रफ्तार हुई कम
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार आज कम हुई है। शुक्रवार को 92 पाॅजिटीव मरीज मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले करीब 25 दिनों से मरीजों की संख्या लगातार 150 से 200 रोजाना आ रही थी। शहर में अब तक कुल 6270 कोरोना ग्रस्त मरीज हो चुके हैं। जिसमें से राहत की एक और खबर यह है कि चार हजार से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 168 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही अब तक कुल 4112 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं अभी भी 2053 एक्टिव मरीजों का ईलाज अस्पतालों मेें चल रहा है। मृतकों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। आज तीन कोरोना ग्रस्त की मौत के बाद मरने वालों की संख्या अब 105 हो गई है। उल्हासनगर-3 व 4 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हुए हैं। 726 मरीज होम आयसोलेशन में है जबकि उल्हासनगर के बाहर 485 मरीजों का ईलाज चल रहा है।
उल्हासनगर में कोरोना मरीजों की संजीवनी टोसिलीज़ुमाब इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली महिला गिरफ्तार
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना रोग पूरी तरह फैला हुआ है। शहर में मरीजों की कुल संख्या 6 हजार से भी अधिक हो गई है ऐसे में सीरियस कोरोना ग्रस्त मरीजों की जान बचाने वाली सिप्ला कंपनी की टोसिलीज़ुमाब नामक इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण कई मरीजों की जान जा रही है। इस इंजेक्शन की भयंकर किल्लत चल रही है ऐसे में गुरुवार की रात को इस अतिआवश्यक इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली उल्हासनगर-3 निवासी एक महिला को अन्न व औषध प्रशासन ठाणे ने पकड़कर उसे गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गिरफ्तार महिला के पति प्रकाश पंजवानी शहर के प्रतिष्ठित नागिरक हैं और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए भी हैँ। आरोपी महिला सेवानिवृत्त शिक्षिका है।
एफडीए की निरीक्षक श्रीमती निशिगंधा किरण पष्टे ने मध्यवर्ती पुलिस थाने में शिकायत लिखाई है कि उन्हें खबर मिली कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में अक्टेमरा टोसिलीज़ुमाब नामक इंजेक्शन जोकि कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम कर रही है उसकी बिना बिल के कालाबाजारी हो रही है। अधिक किंमत में बिना अनुमति के उल्हासनगर-3 मनिष नगर निवासी निता प्रकाश पंजवानी नामक महिला यह कारोबार कर रही है। उसे 23 जुलाई की शाम 4.40 से 8.40 के दरम्यान कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। महिला पर धारा 227/2020, भादवि कलम 420, सह महाराष्ट्र औषध नियंत्रण अधि.26, अत्यावश्यक वस्तु अधि.7(1)(पप), औषध व सौंदर्य प्रसाधने अधि.18(भ),7क(2), 18,22,28,27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई सह.आयुक्त विराज पौनीकर, सह. आयुक्त प्रवीण पवार, विजिलंस के सह. आयुक्त सुनील भारव्दाज के मार्गदर्शन में ड्रग इंस्पेक्टर निशिगंधा पशते, नितिन अहेर और संदीप नरवाना ने दी। बताया गया है कि इंजेक्शन की किंमत 40,545 है जिसे 60 हजार रुपए में बेचा जा रहा था। इस मामले की जांच सह.पु.नि. आयवी कोकरे कर रहे हैं। उल्हासनगर शहर में इस तरह के और कितने रैकेट चल रहे है इसकी जांच में पुलिस लगी हुई है। बताया जाता है कि उपरोक्त इंजेक्शन की होलसेल किमत 32000 है।
पांच पुलिस स्टेशनों को कोरोना ने जकड़ा
अंबरनाथ, बदलापुर, हिललाईन में 52 कर्मचारी 
एवं 18 आरोपी बाधित
अंबरनाथ। अंबरनाथ, उल्हासनगर, बदलापुर और हिललाईन पुलिस स्टेशन में गत तीन महिने में 52 पुलिस कर्मचारियों एवं 18 आरोपियों को कोरोना से पीड़ित पाया गया है। इसमें से 50 प्रतिशत पुलिस कर्मी कोरोना को मात देकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी जानकारी सह.पु.आयुक्त विनायक नरले ने पत्रकारों को दी है। अंबरनाथ एसीपी कार्यालय के अंतर्गत पांच पुलिस स्टेशन आते हैं। इन पांच पुलिस थाने में 52 पुलिस कर्मचारियों को कोरोना हुआ है। एसआरपीएफ दल के 11 एवं 18 आरोपियों को बाधित पाया गया है। इन पांच पुलिस स्टेशन में 500 के करीब पुलिस कर्मी हैं। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में सबसे ज्यादा कोरोना ग्रस्त हैं। यहां 110 पुलिस कर्मियों में से 21 पुलिस वालों को कोरोना हुआ है। इसी पुलिस स्टेशन के लाॅकअप में सात आरोपी शिवाजी नगर में 6, हिललाईन में 4 और बदलापुर में 2 ऐसे 18 आरोपियों को कोरोना से ग्रस्त पाया गया है। बंदोबस्त के लिए तैनात किए गए 30 जवानों में से 11 को ये रोग हुआ है। इसमें से सात अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में तैनात थे। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल अन्य पुलिस निरीक्षक सर्दी, जुकाम, खांसी, बुकार से पीड़ित हुए हैं। अनेक पुलिस अधिकारियों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करना पड़ा है। आधे से ज्यादा का अभी भी उपचार चल रहा है।
अंबरनाथ में 26 जुलाई को पूरे शहर में फव्वारनी
अंबरनाथ। अंबरनाथ में रविवार 26 जुलाई को पूरे शहर में फव्वारनी करके निर्जतुकीकरण किए जाने की मुहिम हाथ में ली गई है। इसलिए शहरवासियों से नपा प्रशासन ने आवाहन किया है कि रविवार को वह रास्ते पर और सार्वजनिक स्थानों पर आने से बचें ऐसा आवाहन मुख्याधिकारी प्रशांत रसाल ने जारी किया है। अंबरनाथ शहर में कोरोना विषाणू संसर्ग बाधित रोगी की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के सभी महत्व के रास्ते, चौक और सार्वजनिक स्थानों को निर्जतुक करने की आवश्यकता है। कोरोना रोग से श्वासन से होने वाला रोग है। बढ़ते विषाणू प्रसार पर काबू पाने के लिए अंबरनाथ शहर में रविवार 26 जुलाई को सार्वत्रिक निर्जंतुकीकरण और फव्वारनी मोहिम हाथ में ली गई है। इसलिए नागरिकों से आव्हान किया गया है कि रविवार 26 जुलाई 2020 को रास्ते पर सार्वजनिक ठिकानों पर ना निकले। कटेनमेंट झोन में बंदी शुरू है। यहां के निवासियों से कहा गया है कि अत्यावश्यक चीजों का नियोजन पहले ही से करके रखें।
अंबरनाथ में 24 घंटे में तीन की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में शुक्रवार को 50 नए कोरोना बाधित मिले हैं। यहां पर कुल मरीजों की संख्या अब 3405 हो गई है। अंबरनाथ में 24 घंटे के भीतर तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। मृतकों की संख्या 128 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 488 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में और होम क्वारनटाईन में ईलाज चल रहा है। शहर में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 81.90 हो गई है। 2789 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर गए हैं। शहर में केवल 14.33 एक्टिव मरीज हैं। शहर में लाॅकडाऊन उठाने के बाद दुकानें शुरू होने के बाद बाधितों की संख्या में काफी कमी आयी है। आज पूर्व में 26 तो पश्चिम में 24 नए बाधित मिले हैं। आज पश्चिम में शिवम मंगल कार्यालय खुंटवली के पास से 8 और सर्वादय नगर से 3, शहर पूर्व में बी कैबिन रोड से 6, महालक्ष्मी नगर से 3 कोरोना मरीज मिले हैं। आज 157 की रिपोर्ट आयी है जिसमें 107 नेगेटिव और 50 पाॅजिटीव रोगी हैं। आज तक 6265 लोगों ने कोरोना की जांच की है। आज 94 ने कोरोना जांच के लिए स्वेब दिया है तो 50 जांच प्रलंबित है।
बदलापुर आज में मिले 52 पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में आज 52 कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 2206 हो गई है। यहां पर 1507 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं तो 664 का उपचार अभी भी अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों की संख्या 35 ही है। आज तक 3406 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। 82 रिपोर्ट प्रलंबित है।
कल्याण-डोंबिवली में आज 342 पाॅजिटीव मिले
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 342 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,731 तक जा पहुची है इनमें 5696 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 11,746 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 289 हो गयी है । 

Comments

ULHAS VIKAS

अंबरनाथ में कोरोना का पहला केस सामने आया, पुलिस प्रशासन अलर्ट

उल्हासनगर में कोरोना का अब तक कोई मरीज नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर मामला दर्ज कराएंगे- मनपा आयुक्त

उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज

कोरोना: उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज जमावबंदी व दुकानदारों पर कार्रवाई चौक पर खडे ना रहो वरना कार्रवाई होगी- पुलिस अंबरनाथ। युसूफ शेख -  हीरो बोधा उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, हिलललाईन व विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन ने कई दुकानदारों एवं चौक पर जमावबंदी करके खडे रहने वाले लगभग 33 लोगों पर अपराध दाखिल किया है। कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए शासन द्वारा उपाय योजना किए जा रहे हैं। 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन घोषित किया गया है। दफा 144 के अलावा कफ्र्यू लगा दिया गया है, इसके बावजूद दुकानदार दुकानों में गर्दी कर रहे हैं। चौक पर खडे होकर लोग जमावबंदी का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ दुकानदार जिन्हें दुकान खोलने पर बंदी है उन लोगों पर दफा 188 के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है। कुछ पर दफा 188, 269, 270, 290 सह मपोका कलम 37(3) सह राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन कायदा सन 2005 के कलम 519(ब) के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है।  सबसे ज्यादा अपराध उल्हासनगर में दर्ज हुए हैं। अंबरनाथ में एक मटन विक्रेता, बदलापुर में रिक्शा चालक पर अपराध दर्ज हुआ है। हेयर कटिंग सलून, गैरेज, जूस सेंटर, लेडीड टेलर के अ...