वांद्रापाड़ा में गायकवाड़ परिवार की सराहना
अंबरनाथ। युसूफ शेख
अंबरनाथ पश्चिम के वांद्रापाड़ा सुभाषवाड़ी परिरसर सुजित गायकवाड़ की तीन लड़कियों ने पिता द्वारा खर्च के लिए दिए गए रकम जो जमाकर एक सप्ताह तक परिसर के लोगों में भोजन वितरित किया। ये इलाका श्रमिकों का है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा कल्याम जिला सचिव सुजित गायकवाड़ ने बताया कि गत एक महिने से लाॅकडाऊन शुरू होने के कारण परिसर के कुछ मेहनत मजदूरी करने वालों का काम काज ठप्प होकर रह गया था। ऐसे लोगों को भोजन देकर उनकी चिंता एवं भूख को दूर किया जा सकता है। ये सोचकर उनकी तीन बेटियों साक्षी, श्रृति और शिवानी गायकवाड़ ने अपने वर्षभर की जमा की हुई रकम को उनके पिता सुजीत गायकवाड़ को देकर परिसर के निवासियों के लिए भोजन का प्रबंध करने को कहा। रोजाना घर में ही 800 लोगों का भोजन बनाकर उसे पैक करके आठ दिनों तक भोजन वितरित किया गया जिसमें सुनील गायकवाड़, प्रसन्न गायकवाड़ ने ज्यादा परिश्रम किया। रेशमा खान, निकिता काजारे, राधिका जाधव, साक्षी, श्रृति और शिवानी ने दिल व जान से मेहनत करके स्वतः खडे होकर ये कार्य किया है जिसकी प्रशंसा शहर में की जा रही है।
Comments
Post a Comment