अंबरनाथ के कोरोना बाधित
की मौत- मुख्याधिकारी
की मौत- मुख्याधिकारी
मेरे पिता को कोरोना नहीं था- मृतक का पुत्र
अंबरनाथ।युसूफ शेख
अंबरनाथ के बुवापाडा निवासी कोरोना बाधित 50 वर्षीय व्यक्ति की मुंबई के भाभा अस्पताल में सोमवार सुबह को मौत हो गई है। कोरोना बाधित मरीज को हृदयरोग, शुगर, बीपी, किडनी में खराबी की बीमारी भी थी लेकिन वो कोरोना से बाधित भी था। ऐसा अंबरनाथ नपा के मुख्याधिकारी देवीदास पवार ने उल्हास विकास से फोन पर बातचीत में कहा है। हालांकि उनके पुत्र व भतीजे ने कहा है कि उन्हें कोरोना नहीं था। जबकि मुख्याधिकारी ने कहा है कि कोरोना पाॅजिटीव के प्रमाण मेरे पास मौजूद हैं। कोरोना बाधित की मौत हृदयविकार से हुई अथवा कोरोना से यह तो डाॅक्टर ही बता सकते हैं।

यह लंबी लड़ाई में न थकना है और न हारना है- मोदी
बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली। भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है। उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।
कोरोना के देश भर में 4067 मरीज, 109 की मौत, महाराष्ट्र में 45 की मौत
देश में कोरोनावायरस के मामले 4000 से आगे बढ़ गए हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 4067 हो गई। इस आंकड़े में 3,219 सक्रिय मामले और 274 मरीज शामिल हैं जिन्हें ठीक किया गया है। कोविद -19 से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक मामले तमिलनाडु और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। तमिलनाडु में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश के मुताबिक राज्य में कुल 86 मामले नए सामने आए हैं। जिसमें से 85 मामले निजामुद्दीन मरकज जमात से संबंधित पाए गए हैं। जिसके बाद राज्य कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 571 हो गई है, जिसमें तब्लीगी जमात के 522 मामले हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 लोगों की रविवार को मौत होने के साथ इस महामारी से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई, वहीं देश के कई राज्यों में इस गंभीर बीमारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ा है। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को कोविड-19 के 21 और मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में 17 मामले मिले जबकि तीन मामले पिंपरी चिंचवाड़ में आए। राज्य में कुल 690 मामले हैं।
बता दें कि कोरोना के मामले देश में लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी कोराना पॉजिटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम तक कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 505 नए केस आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,577 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या अब 83 हो गई है।
दुनियाभर में अब तक तकरीबन 70 हजार की मौत
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तकरीबन 70 हजार लोगों की जान ले ली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक दुनियाभर में 69,419 लोगों की मौत वायरस के चलते हुई है। इसमें सबसे अधिक इटली में 15887, स्पेन में 12641 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीन में अब हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर होने लगे हैं।
भारत में कहां कितने मामले-
महाराष्ट्र
690 कोविड -19 मामलों के साथ, महाराष्ट्र ने देश में कोरोनो वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक 45 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि 42 मरीजों की मौत हुई है।
तमिलनाडु
दक्षिणी राज्य में देश में कोविड -19 के मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है, जो अब 571 पर है। तमिलनाडु में 8 रिकवरी और 5 कोविड -19 से मौत हुई है।
दिल्ली
देश में कोरोनो वायरस मामलों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या के साथ राष्ट्रीय राजधानी में 503 लोगों ने कोरोना वायरस के पॉजिटिव टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 7 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जबकि 18 लोगों ने रिकवरी की है।
तेलंगाना
राज्य से अब तक कोरोनोवायरस के 321 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। 34 लोगों ने वायरस से रिकवरी की है जबकि सात लोगों की मौत कोविद -19 से हुई है।
केरल
314 कोरोना वायरस मामलों के साथ, केरल देश का पांचवा सबसे अधिक कोरोनो वायरस प्रभावित राज्य है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोविड -19 के कारण केरल में दो मौतें हुई हैं, जबकि 55 लोग सफलतापूर्वक ठीक हो चुके हैं।
राजस्थान
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले सोमवार को 253 पहुंच गए। 21 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश
राज्य में कोविड-19 से 227 लोग संक्रमित हुए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोनो वायरस से 19 लोगों की मौत हो गई है।
आंध्र प्रदेश
राज्य ने अपने कोविद -19 मामलों में अचानक वृद्धि दिखी है। राज्य में 226 पॉजिटिव कोविद -19 मरीज सामने आए हैं और एक की रिकवरी का मामला है। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है।
मध्य प्रदेश
राज्य में कोरोना वायरस के 165 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यहां कोविड -19 से 9 लोगों की मौत हो गई है।
कर्नाटक
राज्य में 151 कोविड -19 मामले सामने आए हैं और चार मौतें दर्ज की गई हैं। 12 लोगों को ठीक कर छुट्टी दे दी गई है।
गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अब तक 122 कोरोनो वायरस मामले और 18 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई है।
जम्मू और कश्मीर
जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कोविड -19 रोगियों की संख्या 106 हो गई है। संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार ठीक हो गए।
Comments
Post a Comment