अंबरनाथ में कोरोना मरीज की प्रकृति स्थिर, अफवाहों पर ध्यान न दें
- अंबरनाथ के विधायक किणीकर ने कोरोना अस्पताल हेतु 50 लाख दिए
अंबरनाथ/युसूफ शेख
अंबरनाथ कोरोना से संक्रमित रुग्ण की तबीयत स्थिर बताई गई है। मुंबई के भाभा अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा ऐसी जानकारी अंबरनाथ नगरपरिषद के मुख्याधिकारी देवीदास पवार ने हमें दी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस दरम्यान जहां इस मरीज का घर है उस बुवापाड़ा क्षेत्र में आस पास घनी आबादी है, यहां पर लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। यहां के आस पास के सभी सड़क पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं।
वहीं अंबरनाथ के विधायक डाॅ. बालाजी किणीकर ने आमदार निधि से 50 लाख अंबरनाथ और उल्हासनगर के सरकारी अस्पताल को देने की घोषणा की है। अंबरनाथ के डाॅ. बीजी छाया उपजिला अस्पताल को 25 लाख और उल्हासनगर-4 के शासकीय प्रसुतिगृह शासकीय अस्पताल जिसे कोरोना अस्पताल में तब्दील किया गया है इन दोनों अस्पतालों को कोविड 19 कोरोना रोग पर उपचार के लिए वेंटिलेटर, पीपीटी किट, थर्मल स्कैनर व अन्य वैद्यकीय यंत्र सामग्री खरीदी के लिए 25-25 लाख ऐसे कुल 50 लाख की निधि उपलब्ध करके दिया है। बुवापाडा परिसर को सेनीटाईज किया गया है। परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है। कोरोना मरीज के घर में दो बेटे, पत्नी व दो भतीजे हैं। एक का रिपोर्ट नेगेटिव आया है शेष के रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है।
Comments
Post a Comment