शोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह हो रहा है पालन
थायरा सिंह दरबार और मनपा अधिकारियों की मदत से प्रति दिन 6 हजार पैकेट बाटे जा रहे है
उल्हासनगर:- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जहा पूरा देश लॉक डाउन के चलते घरो में कैद रहने को मजबूर है।जिसके कारण खासकर गोरगरीब, दिहाडी मजदूर सहित अन्य मध्यमवर्गीय लोगो को दो जून के लाले पड़ गए है।वही प्रशासन के साथ साथ कई सामाजिक संस्थाओं, नेताओं ने पुण्यकर्म के चलते लोगो के घर घर जाकर भोजन वितरित कर रहे है।इसी कड़ी में अब वेदांता फाउंडेशन ने उल्हासनगर मनपा और थाहीरा सिंह दरबार की मदत से शहर के 6 हजार लोगों को दो वक्त भोजन के पैकेट बाटने का सराहनीय कोडिनेटर ताहेर वोहरा ने बताया कि जब मनपा आयुक्त सुधाकर ने फाउंडेशन की ट्रस्टी सुमन अग्रवाल से चर्चा कर कोरोना वायरस के कारण झोपड़पट्टियों सहित अन्य दिहाडी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवार पर भुखमरी की नौबत आने की बात की और उनसे आग्रह किया कि वे भी ऐसे परिवार को भोजन देकर सहयोग करने को कहा।यह बात अग्रवाल मैडम को अच्छी लगी। और उन्होंने पूरे फाउंडेशन के स्टाफ को गरीबो को भोजन पहुचाने को कहा।जिसके पश्च्यात थायरा सिंह दरबार के किचन की मदत से रोज 6 हजार भोजन के पैकेट जरूरत मंदो को बाटे जा रहे है।शोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर यह काम मनपा के चारो प्रभाग अधिकारियों एवं कर्मियों की मदत से दोपहर 3 हजार और शाम को तीन हजार भोजन के पैकेट का वितरण किया जाता है।वोहरा ने बताया कि उक्त 6 पैकेट 3 मई तक निरंतर चलता रहेगा।अगर लॉक डाउन आगे बढ़ाया गया तो आगे फाउंडेशन के निर्णय के बाद लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment