बिना कारण बाईक पर घूमने वालों पर अपराध दर्ज
उल्हासनगर सहित अंबरनाथ व बदलापुर पुलिस द्वारा कड़क कार्रवाई शुरू
अंबरनाथ-उल्हासनगर। युसूफ शेख
अंबरनाथ में बिना मतलब के वाहनों पर घूमने वाले 12 लोगों एवं बदलापुर पुलिस ने 14 तथा हिललाईन पुलिस ने 38 बाईक पर घूमने वालों पर अपराध दर्ज किया है। अंबरनाथ स्टेशन पश्चिम में एक पान सिगरेट के शाॅप को तोड़कर सिगरेट पीने वाले शौकीन चोरों ने चार हजार रुपयों की सिगरेट चोरी कर ली है। वाईन शाॅप भी पूरी तरह बंद हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वाईन शाॅप के शटर भी टूटेंगे और यहां से शराब के शौकीन शराब चोरी करेंगे। शहर में रोजना ज्वेलरी शाॅप वाले 7 से 7.30 के बीच आकर अपनी दुकानें चेक कर रहे हैं कि उनकी दुकान में रखा सोना चांदी सुरक्षित है या नहीं। अंबरनाथ और शिवाजी नगर पुलिस ने 12 वाहन चालकों पर लाॅकडाऊन का उल्लंघन करने पर अपराध दर्ज किया है। शिवाजी नगर पुलिस ने बताया कि जब इन वाहन चालकों से पूछा गया कि तुम घर से बाहर क्यों निकले रास्ते पर क्यों घूम रहे हैं तो इन लोगों ने उन्हें सही उत्तर नहीं दिया इसलिए उनपर पुलिस आयुक्त द्वारा मनाई आदेश का उल्लंघन और कोरोना वायरस कोविड 19 को रोकने के लिए लगाए गए कानून के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है। बदलापुर में ऐसे ही 14 वाहन चालकों पर अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा इतना बंदोबस्त एवं अपराध दाखिल किए जाने के बावजूद उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण व अन्य शहरों में मौज मजा टाईम पास करने के लिए लोग बिना मतलब के घरों से निकल रहे है और युवक चौक पर एकत्रित होकर मजाक मस्ती कर रहे हैं।
हिललाईन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सावंत के मार्गदर्शन में 38 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। 14 अप्रैल तक लाॅकडाऊन का पालन न करने वाले लोगों को 1 अप्रैल की शाम 5 से 9 बजे के बीच नेताजी चौक पर कार्रवाई करते हुए 38 बाईकों को जप्त किया गया और चालकों पर 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया। उल्हासनगर शहर में कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग भीड़ लगाए हुए हैं जिसमें भाजी मार्केट मुख्य रूप से शामिल है उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है वहीं कुछ दिनों से दुपहिया वाहनों की हवा निकाली जा रही है। पेट्रोल की सख्ती के बाद अब हवा निकाली जा रही है फिर भी न मानने पर उनपर मामला दर्ज किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment