उल्हासनगर में कोरोना का अब तक कोई
मरीज नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर
मामला दर्ज कराएंगे- मनपा आयुक्त
- सेंट्रल अस्पताल में कोरोना की जांच होगी
- कैम्प 4 के शासकीय अस्पताल को कोरोना अस्पताल में तब्दील किया गया
उल्हासनगर। हीरो बोधा
उल्हासनगर शहर में कोरोना का अब तक कोई भी मरीज नहीं है, अगर कोई सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैला रहा है तो उसके विरुध्द पुलिस में अपराध दर्ज कराया जाएगा। ऐसा उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया है। उल्हासनगर शहर में सुबह से हमें फोन द्वारा यह पूछा जा रहा है कि उल्हासनगर शहर में कोरोना का कोई नया मामला आया है। ऐसे में इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने मनपा आयुक्त से बातचीत की उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज की पुष्टि तो मुंबई मंत्रालय से ही होती है लेकिन ऐसा उल्हासनगर शहर में अब तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है लेकिन इसकी जांच के लिए हमने अस्पताल को तैयार कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भेजे गए संदेश में कहा है कि सेंट्रल अस्पताल में कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिया जाएगा और कैम्प 4 के शासकीय प्रस्तुतिगृह अस्पताल को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया है। इससे अब कोरोना के मरीजों को प्रथम उपचार की सुविधा यहां मुहैया कराई जाएगी।
ज्ञात हो कि उल्हासनगर शहर में जो कोरोना से बाधित महिला मिली थी वो कोरोना से अब स्वस्थ होकर घर वापस आ गई है। उसके बाद से अब तक उल्हासनगर शहर में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है। शहरवासियों से अपील की गई है कि लाॅक डाऊन का पालन करें और अफवाहों से बचे। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का वीडियो व मैसेज फाॅरवर्ड न करें जिससे शहर में गलत तरह का संदेश जाएं अन्यथा पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
Kal hee aaj tak wale Ulhasnagar ke nehru chowk pe ake kaha ki Ulhasnagar ma kuch possitive casses mile hai. Mean aajtak wale rumours fahla rahe kiya commissioner aajtak walo par case filed karenge
ReplyDelete