कोरोना आपदा के दौरान प्रथम कंपनी ने
भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए

श्री अमित वासवानी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा शहर के कई इलाकों में सैनेटाईजिंग का कार्य झुग्गी झोपड़ियों, घर व फ्लैटों में किया जा रहा है। साथ ही उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था अच्छे पैमाने पर की जा रही है। इस आपदा के दौरान आरोग्य कर्मचारियों की विशेष किट भी मुहैय्या कराई जा रही है जो कहीं उपलब्ध नहीं है। उन कर्मचारियों में यह किट भी जल्द बांटे जाएंगे। उल्हासनगर-3 ओटी सेक्शन के कई जरूरतमंदों को उपरोक्त कंपनी ने काफी मदद की है और जहां से भी उन्हें इस तरह के मदद हेतु संपर्क किया जा रहा है उन्हें मदद भी पहुंचाने के कार्य कंपनी कर रही है। इस तरह की मदद से अब शहर की अन्य बड़ी कंपनियों को भी आगे आकर जरूरतमंदों को मदद करनी चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय आपदा है जिसमें दानवीरों का भाग लेना अति आवश्यक है। उल्हासनगर शहर एक औद्योगिक नगरी है इसमें व्यापारियों को आगे आकर प्रथम कंपनी की तरह जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
Bahut.good.neus
ReplyDelete