अंबरनाथ व उल्हासनगर सहित देशभर में विवाह कार्यक्रम हुए रद्द

कोरोना वायरस के चलते पिछले 8 दिनों से देशभर में लाॅक डाऊन है जिसके कारण कई शादी के घर वालों ने शादी की तारीखें 6 महिने के लिए आगे कर दी हैं। अब अक्टूबर में शादी हाॅल बुक कराने के लिए प्रयास हो रहे हैं। इस बाबत हाॅल मालिकों का कहना है कि कई शादियों की कार्यक्रम रद्द हुए हैं और कई विवाह समारोह के मुहुर्त 14 अप्रैल के बाद भी हैं अगर सरकार अनुमति देगी तो उसे अमल में लाया जाएगा। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए कोरोना के कारण शादी पर बजने वाली शहनाईयों को और भी इंतजार करना पड़ सकता है।
हर वर्ष शादीयां का सीजन मार्च, अप्रैल, मई में होता है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस करीब 6 महीने तक पीछा नहीं छोड़ेगा ये सोचकर शादी के घर वालों ने अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में हाॅल बुक करना शुरू कर दिया है जिन लोगों ने मार्च, अप्रैल व मई में शादी हाॅल बुक कराकर शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। उन्होंने हाॅल वालों को अडवांस में रकम भी दे चुके थे। अब उसी अडवांस रकम को बरकरार रखते हुए आगे की तारीख में हाॅल बुक कराए जा रहे हैं जिसके कारण इस वर्ष के आखरी तीन महिनों के लिए शादी हाॅल पूरी तरह बुक हो चुके हैं। शादी घरवालों एवं हाॅल मालिकों के बीच कुछ विवाद भी चल रहे हैं। कई लोगों ने शादी के कार्ड भी छाप रखे हैं, वह घर में ऐसे ही रखे हुए हैं। उसी कार्ड में तारीख और समय बदलकर दोबारा उसी कार्ड को प्रयोग में लाने के बारे में सोचा जा रहा है। अंबरनाथ में हर वर्ष एक कमेटी सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन करता है। ये विवाह कार्यक्रम चार अप्रैल के थे। इस तारीख को भी आगे कर दिया गया है। लाॅक डाऊन के कारण विवाह कार्यक्रमों पर भारी असर पड़ा है। उल्हासनगर व अंबरनाथ सहित देशभर में शादी हाॅल सुने पड़े हुए हैं।
Comments
Post a Comment