अब किराणा व दूध दुकानें शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी- आयुक्त
- तबलीगी जमात के लोगों की उल्हासनगर शहर में तलाश
- लाॅकडाऊन में बिजली कटौती से लोग परेशान
उल्हासनगर। उल्हासनगर में लाॅकडाऊन के नियम उल्लंघन में कमी नहीं है क्योंकि किराणा दुकानों में अभी भी रात 11 बजे तक लोग सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखते हुए भीड़ कर रहे हैं जिस कारण उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख ने शहर की सभी किराणा, दूध व थंड पेय के दुकानदारों के लिए आदेश जारी किया है कि वो अब केवल शाम 5 बजे तक ही अपनी दुकानें खोल सकते हैं। यह आदेश कल मंगलवार 7 अप्रैल से लागू होगा और इसका उल्लंघन करने वाले किराणा व दूध व्यवसाय पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। वहीं सब्जी विक्रेता सुबह 5 से शाम 5 बजे तक सब्जियां बेच सकते हैं। अत्यावश्यक सेवा में आने वाले मेडिकल दुकानों पर समय की पाबंदी नहीं रहेगी। जिसके बावजूद अगर किराणा व मेडिकल दुकानदार सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखेंगे तो उनपर कायदा अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब लाॅकडाऊन हेतु करीब एक सप्ताह ही शेष है ऐसे में सभी लोगों में यही सवाल है कि क्या लाॅक डाऊन की अवधि बढ़ाई जाएगी इस पर प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री ही मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लेंगे।
वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज सम्मेलन में भाग लेने वाले लोग जो कोरोना की गिरफ्त में आए है वो राज्य के कोने-कोने में छिपे हुए हैं। जिसमें कई जमाती महाराष्ट्र में भी शरण लिए हुए हैं ऐसे में उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने आदेश जारी किया है कि अगर शहर में उपरोक्त जमात में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी अगर किसी के पास हो तो वो मनपा के काॅलसेंटर नं. 0251-2720143 / 0251-2720149 अथवा टोल फ्री नं. 18002331101 पर संपर्क करके जानकारी दें, बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। अगर कोई जानकारी छुपाता है तो उस पर अपराध दर्ज हो सकता है।
उल्हासनगर शहर में लाॅक डाऊन के दिनों बिजली आपूर्ति को बार-बार बंद किए जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। एक तो पिछले 15 दिनों से घरों में कैद लोगों के पास एक मात्र टीवी ही साधन शेष है वो भी घंटों तक नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। बढ़ते तापमान के कारण भी अब लोग को बिजली की आवश्यकता महसूस हो रही है। कैम्प 1 से 5 तक रोजाना कई घंटों तक बिजली बंद की जा रही है। एक तरफ बिजली विभाग कह रहा है कि सभी लाईटें बंद न करें और दूसरी तरफ खुद ही बिजली आपूर्ति बंद कर रहा है।
उल्हासनगर शहर में कोरोना से संक्रमित अब तक कोई भी मरीज नहीं है लेकिन परिसर के अंबरनाथ में सोमवार की सुबह एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत से लोगों में डर व बेचैनी का माहौल देखने को मिल रहा है क्योंकि कल्याण व डोंबिवली में भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इसलिए अब उल्हासनगर शहर को कोरोना मुक्त रखने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।
Comments
Post a Comment