उल्हासनगर-5 में प्रार्थना कर रहे 7 हिन्दू ईसाई पकड़े गए, वहीं अंबरनाथ में 12 जुआरी धराए
उल्हासनगर-5 में चिराग होटल के पास एक रुम में धर्म परिवर्तन करने वाले 7 हिन्दू क्रिस्चन के लोग ईसाई धर्म अनुसार प्रार्थना कर रहे थे उन पर दफा 188 के अनुसार हिललाईन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उनमें रामेश्वर गुप्ता(35), ब्रिजेश राजभर(39), अमित कुमार गौतम(25), सतिष गुप्ता(30), अरुणा कुमार(27), अंजु गुप्ता(25), संगीता राजभर(26) ईसाई धर्म अनुसार प्रार्थना कर रहे सभी पर आरोप है कि पांच से ज्यादा लोग मिलकर प्रार्थना नहीं कर सकते और मनाई आदेश का भंग करने पर हिललाईन पुलिस ने दफा 188 के अनुसार अपराध दर्ज करके सभी को 41(1) के अनुसार समझ पत्र देकर छोड़ दिया है।
वहीं अंबरनाथ पुलिस ने 12 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है जोकि खुंटवली हनुमान मंदिर के पास तीन पत्ती जुगार खेल रहे थे। 12 आरोपियों में 5 रिक्शा चालक बताए गए हैं। इन सभी पर जुगार एक्ट के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है। अंबरनाथ में 12 लोग शनिवार रात में गांव देवी चौक हनुमान मंदिर के पास एकत्रित होकर लाॅक डाऊन का उल्लंघन कर रहे थे उनमें इस्माईल शेख(38), शफीक चौधरी(28), नागेश कोली, प्रकाश भंडारी, विलास लोंडे साथ ही रिक्शा चालक शोएब चौधरी, रियाजुद्दीन शेख(22), अनिल कृष्णा(31), सागर घुले(24), अरुण उपर(31), रंगा कोली, आकाश अवगडे सभी पर 188 व जुगार प्रतिबंधक के तहत मामला दर्ज हुआ है।
Comments
Post a Comment