Skip to main content

उल्हास विकास डिजीटल मीडिया को एक ही दिन में 35 हजार से अधिक लोगों ने सराहा

उल्हास विकास डिजीटल मीडिया को एक
ही दिन में 35 हजार से अधिक लोगों ने सराहा


  • क्वरनटाईन दिनों में हुआ डिजीटल मीडिया का शुभारंभ
  • अंबरनाथ और उल्हासनगर सहित विदेशों में भी लोगों ने समाचार देखा



 अंबरनाथ-उल्हासनगर। युसूफ शेख


         हिन्दी दैनिक उल्हास विकास जो कि पिछले 37 वर्षों से ठाणे जिले का एकमात्र ऐसा समाचार पत्र है जिसने अपनी लेखनी से एक अलग छाप जिले के कई शहरों में छोड़ी है। संस्थापक संपादक स्व. श्री अशोक उकाराम बोधा के आर्शिवाद व मार्गदर्शन में संपादक श्री हीरो अशोक बोधा अपने पिता के ही पदचिन्हों पर इस अखबार को पिछले दो दशकों से सफलतापूर्वक चला रहे हैं। लेकिन पिछले माह दुनिया भर में कोरोना महामारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दुनिया भर में लोग घरों में कैद हो गए हैं जिसमें महाराष्ट्र की प्रिंट मीडिया को भी थमना पड़ा और पिछले करीब 14 दिनों से मुंबई व उपनगरों में समाचार पत्रों की छपाई वृत्तपत्र विक्रेताओं की सुरक्षा हेतु बंद की गई है। ऐसे में प्रिंट मीडिया को डिजीटल मीडिया के जरिए पाठकों तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता अपनाया गया है। उल्हासनगर व अंबरनाथ से प्रकाशित होने वाले उल्हास विकास ने इन क्वरनटाईन दिनों में परिसर की प्रमुख खबरों को अहमियत देते हुए उसे घरों में कैद अपने पाठकों से अवगत कराया जिसके फलस्वरूप 4-4-2020 को एक ही दिन में कुछ ही घंटों में अंबरनाथ के एक समाचार को करीब 30 हजार लोगों ने पढ़कर इस डिजीटल मीडिया में उल्हास विकास को कीर्तिमान दिलाया है। हम उन पाठकों, शुभचिंतकों व शहरवासियों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमारे द्वारा डिजीटल मीडिया के जरिए पहुंचाए जा रहे समाचार को प्रतिसाद दिया है। ऐसी ही अपेक्षा हम आने वाले समय में भी अपने पाठकों से करते हैं।
       उल्हास विकास हमेशा से ही अपनी निष्पक्ष व निडर लेखनी के लिए जाना जाता रहा है ऐसे में यह डिजीटल मीडिया जहां तुरंत मिलने वाली ऐसी खबरों से पाठकों में खुशी देखी जा रही है और आने वाले समय में समाचार पत्र के साथ डिजीटल माध्यम को भी जारी रखने की अपील पाठकों ने की है। नए युग के पाठकों को अब इस माध्यम द्वारा खबरों को पहुंचाने का कार्य पूरी ईमानदारी से करने का वचन संपादक श्री हीरो बोधा ने दिया है। क्वरनटाईन के दिनों में उल्हास विकास डिजीटल का शुभारंभ हुआ था इन 14 दिनों में ही देश ही नहीं विदेशों में भी इस पहल को देखा और सराहा जा रहा है। विदेशों में बसे देशी पाठक भी इन खबरों को पढ़कर अपने वतन व शहर की सूचना प्राप्त कर रहे हैं। दै. उल्हास विकास ने अपने पाठकों सहित, मुख्य संवाददाता, स्टाॅफ, पुलिस-प्रशासन व नेताओं कार्यकतार्ओं का भी आभार माना है जिन्होंने इस डिजीटल माध्यम को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया है।
        बता दें कि जहां एक ही दिन में करीब 35 हजार पाठकों ने डिजीटल माध्यम का लाभ उठाया है वहीं इन 14 दिनों में करीब 60 हजार से अधिक लोगों ने हमें सर्वोत्तम टीआरपी देकर उल्हास विकास डिजीटल न्यूज मीडिया को अग्रसर कर दिया है।

Comments

ULHAS VIKAS

अंबरनाथ में कोरोना का पहला केस सामने आया, पुलिस प्रशासन अलर्ट

उल्हासनगर में कोरोना का अब तक कोई मरीज नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर मामला दर्ज कराएंगे- मनपा आयुक्त

उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज

कोरोना: उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज जमावबंदी व दुकानदारों पर कार्रवाई चौक पर खडे ना रहो वरना कार्रवाई होगी- पुलिस अंबरनाथ। युसूफ शेख -  हीरो बोधा उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, हिलललाईन व विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन ने कई दुकानदारों एवं चौक पर जमावबंदी करके खडे रहने वाले लगभग 33 लोगों पर अपराध दाखिल किया है। कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए शासन द्वारा उपाय योजना किए जा रहे हैं। 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन घोषित किया गया है। दफा 144 के अलावा कफ्र्यू लगा दिया गया है, इसके बावजूद दुकानदार दुकानों में गर्दी कर रहे हैं। चौक पर खडे होकर लोग जमावबंदी का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ दुकानदार जिन्हें दुकान खोलने पर बंदी है उन लोगों पर दफा 188 के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है। कुछ पर दफा 188, 269, 270, 290 सह मपोका कलम 37(3) सह राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन कायदा सन 2005 के कलम 519(ब) के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है।  सबसे ज्यादा अपराध उल्हासनगर में दर्ज हुए हैं। अंबरनाथ में एक मटन विक्रेता, बदलापुर में रिक्शा चालक पर अपराध दर्ज हुआ है। हेयर कटिंग सलून, गैरेज, जूस सेंटर, लेडीड टेलर के अ...