अल्का को इंसाफ दिलाने हेतु सोशल मीडिया पर समर्थन मुहिम (We Want Justice for Alka)
- आरोपी पति विनय चुग न्यायिक हिरासत पर जेल में
- अल्का के परिजनों ने ससुराल वालों को बचाने का आरोप लगाया

उल्हासनगर। 22 मार्च 2020 को उल्हासनगर कैम्प 4 में चुग परिवार के यहां तीन वर्ष पूर्व शादी करके गई अल्का वलेच्छा (ससुराल का नाम प्रनिका चुग(28) की मौत का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। अल्का को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी गई है जिसमें यह कहा गया है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है और दोषी ससुरालवालों को बचाने का कार्य हो रहा है उन कड़क कार्रवाई करने की मांग वलेच्छा परिवार ने खुले तौर पर की है।
ज्ञात हो कि विट्ठलवाड़ी पुलिस द्वारा पहले आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया था, जांच के बाद विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन ने आरोपी पति विनय चुग (29), मुकेशलाल चुग (56) व सास रेशमा मुकेश चुग (54) पर आईपीसी 304 (ब), 498 (अ), 34 के तहत मामला दर्ज कर विवाहिता के पति विनय चुग को गिरफ्तार कर लिया था, रिमांड के बाद शुक्रवार को आरोपी विनय चुग को उल्हासनगर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत के तहत सेंट्रल अस्पताल में मेडीकल के बाद आधारवाड़ी जेल भेज दिया गया है। इस मामले में सास और ससुर फरार बताये गये थे लेकिन उन्होंने अगले ही दिन अग्रिम जमानत ले ली।
कैम्प 3 निवासी मृतक विवाहिता अल्का के पिता अमरलाल वलेच्छा व उनके परिजनों ने कहा है कि यह साजिश के तहत हमारी बेटी को मारा गया है क्योंकि अल्का की मौत की ख़बर मिलने के 10 मिनट में ही जब वो लोग अल्का उर्फ प्रनिका के घर गये तो बेटी बिस्तर पर पड़ी हुई मिली, गले पर निशान थे, ना ही पंखे पर लटकी हुई थी, और ना ही कमरे में खुदकुशी के कोई निशान थे, बिस्तर से पंखे की दूरी भी मात्र 5.5 फीट थी तो 5 फ़ीट की प्रनिका पंखे से कैसे लटक सकती है, और पंखा टेढ़ा भी क्यु नहीं हुआ ऐसा तर्क प्रनिका के पिता और चाचा द्वारा दिया गया, अगर ये आत्महत्या है, और सास ससुर निर्दोष है तो वो फरार क्यु थे? आगे उन्होंने ये भी कहा कि, इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास शहर की ईगल कंपनी के लोगो ने किया, लेकिन डीसीपी प्रमोद शेवाले व एसीपी डी.डी.टेले के आदेश पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मृतक अलका चुग के पिता अमर वलेच्छा व चाचा गुलाब वलेच्छा ने चुग परिवार पर आरोप लगाते हुये ये कहा कि, हमारी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है जीसके लिए चुग परिवार के दोषियों को गिरफ्तार कर सज़ा दी जाए, हमारी बेटी के साथ इंसाफ हो, उसे न्याय मिले ऐसी समाज और शहरवासियों के समक्ष मांग की है। अब सोशल मीडिया पर अल्का को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम छेड़ी गई है। जिसका जोरदार समर्थन लोग कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment