अंबरनाथ में अप्रैल फूल से पहले ही अप्रैल फूल
- पुलिस अनाज बांट रही है ऐसी अफवाह फैलाने वाले को ढूंढ रही है पुलिस
- अनाज लेने जमा में कई लोग
अंबरनाथ। युसूफ शेख
अंबरनाथ में अप्रैल फूल से एक दिन पूर्व ही किसी ने ये अफवाह फैला दी कि पुलिस स्टेशन की तरफ से गरीबों में अनाज वितरीत किया जाने वाला है। ये अफवाह फैलते ही सुबह 11 बजे अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के बाहर गरीब महिलाओं एवं कुछ पुरुषों की भीड़ जमा हो गई। जोकि हाथों में थैली लिए हुए थे। जब इस संवाददाता और अंबरनाथ व्यापारी संघ अध्यक्ष खानजी धल ने उनसे पूछा कि वह यहां पर पुलिस स्टेशन के बाहर क्यों एकत्रित हुए हैं तो उन्होंने कहा कि हमें ये खबर मिली है कि पुलिस स्टेशन की तरफ से अनाज वितरीत किया जाना वाला है इसलिए वह एकत्रित हुए हैं। पुलिस स्टेशन में जाकर हमने पूछताछ की तो वहां पर उपस्थित महिला पुलिस अधिकारी ने हमें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है इस महिला अधिकारी ने एकत्रित लोगों को बताया कि वह वहां जमा ना हों, अनाज नहीं बांटा जाने वाला है। तहसीलदार कार्यालय में जाओ तब ये लोग वहां से हटे। ये सभी गरीब 70 से 80 लोग स्टेशन परिसर के भगत सिंग नगर एवं सिध्दार्थ नगर के निवासी हैं जोकि गरीब हैं और रोजाना कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। उन्होंने बताया कि आठ-दस दिनों से काम ना होने के कारण उनके घर में अनाज के साथ पैसा भी नहीं है। इन गरीबों के साथ किसी ने एक दिन पहले ही अप्रैल फूल करके उनकी गरीबी का मजाक बनाया। पुलिस एवं महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि देश और राज्य कोरोना वायरस से जुझ रहा है कोई भी पहली अप्रैल को गलत अफवाह फैलाएगा तो उस पर अपराध दर्ज करके सख्ती से निपटा जाएगा। इसलिए हम भी आप सभी से अपील करते हैं कि इस संकट की घड़ी में अप्रैल फूल पर गलत अफवाह ना फैलाएं।
Comments
Post a Comment