टीओके द्वारा घरों में मुफ्त सैनेटाइजिंग
- शहरवासियों की सेवा ही कालानी परिवार का धर्म- ओमी कालानी
- यूटीए व टीओके की टीम हर स्तर पर कर रही है मदद- अजित माखिजानी
- ईएमआय से राहत दें सरकार- सुमीत चक्रवर्ती
- गलत अफवाह न फैलाएं- दीपक छतलानी
उल्हासनगर। हीरो बोधा
कोरोना महामारी बीमारी से बचने के लिए टीम ओमी कालानी ने शहरवासियों की सुरक्षा के उपाय को देखते हुए शहर भर में मुफ्त सैनेटाइजिंग का कार्य घर-घर में करने की जिम्मेदारी उठाई है। टीम ओमी कालानी प्रमुख ओमी पप्पू कालानी ने फोन पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि कोरोना की बीमारी के चलते मुंबई व ठाणे की तरह सैनेटाइजिंग शहर में भी कराई जाएं लेकिन यहां पर किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण हमने कंपनी की मदद से टीओके की एक विशेष टीम बनाई जिसमें करीब 30 लोग इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। श्री कालानी ने बताया कि टीओके हेल्पलाईन नं. 9822270000 पर एक ही दिन में सैकड़ों फोन सैनेटाइजिंग के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सैनेटाइजिंग व फौगिंग का कार्य और बुकिंग की जा रही है। ओमी कालानी ने कहा कि शहरवासियों की सेवा ही कालानी परिवार का धर्म है।
वहीं उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन प्रमुख सुमीत चक्रवर्ती, कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी, अजित माखिजानी व पंकज तिलोकानी पहले दिन से ही मनपा प्रशासन व पुलिस विभाग को समर्थन देते हुए दुकानों को बंद कराया था। आज भी व्यापारियों को हो रही कठिनाईयों के लिए सुमीत चक्रवर्ती व दीपक छतलानी पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि जरूरी कार्य हो तो ही घरों से बाहर निकले और 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन का पालन करें। अजित माखिजानी व पंकज तिलोकानी द्वारा शहर के गरीबों में खान-पान के सामान आदि का वितरण कर रहे हैं। युवा नेता अजित माखिजानी ने कहा कि टीओके व यूटीए की टीम हर स्तर पर शहरवासियों की मदद के लिए तत्पर है।

यूटीए कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने शहर के अत्यावश्यक सामान देने वाले दुकानदारों से अपील की है कि जिसमें खासकर किराना व मेडिकल की दुकानें हैं उन्हें कहा है कि सामाजिक दूरी बनाए रखे और दुकानों के बाहर मार्किंग करके गर्दी न करें और खुद और अपने स्टॉफ को मास्क के साथ शहरवासियों को सहयोग दें। शहर में अत्यावश्यक सेवाएं जैसे दूध, सब्जी, मेडिकल, किराना के ही दुकानदार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वॉट्सअप पर फेक न्यूज फॉरवर्ड करने वालों को भी हिदायत दी है कि अफवाह न फैलाएं अथवा कोई भी वीडियो न बनाएं अन्यथा पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि उल्हासनगर व अंबरनाथ शहर में कोरोना बीमारी से कोई भी संक्रमित नहीं है।
Comments
Post a Comment