अंबरनाथ में मास्क पहनने वालों को ही मिलेगी सब्जी
इमारत के निवासियों का आयसोलेशन में रखने का विरोध
मुंह पर मास्क पहनकर आने वालों को ही भाजी तरकारी दी जाएगी। ऐसा एक बोर्ड अंबरनाथ पश्चिम के छत्रपति भाजी मंडी के बाहर लगा दिया गया है। सिर्फ बोर्ड ही नहीं लगाया गया है इस पर मंडी में सब्जी देखने को मिल रहा है कि 90 प्रतिशत लोगों ने मुंह पर मास्क लगाना शुरू कर दिया है।
शहर में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं है। 56 लोगों को आयसोलेशन करके अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है। 56 में 48 बाहरी देशों से आए हुए लोग हैं तो 8 स्थानिक िनवासी है। इन सबकी रिपोर्ट आ चुकी है कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं है। आठ लोगों के आयसोलेशन के 14 दिन पूरे हो चुके हैं। उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। शहर पश्चिम में 22 और पूर्व में 34 लोगों को आयसोलेशन में रखा गया है। इन सब पर पुलिस की कड़ी नजर है। उन्हें अगर किसी दवाई की जरूरत होती है तो छाया अस्पताल के डाॅक्टर उन्हें उनके घर तक दवाईयां पहुंचा रहे हैं। अभी अभी हमें ये खबर मिली है कि शहर पश्चिम में जांभूल पर आर्चिड की एक इमारत में नगरपरिषद ने आयसोलेशन में रखे लोगों को इस इमारत के फ्लैट में रखने का निर्णय लिया है। नगरपरिषद के कर्मचारी इस इमारत के फ्लैटों को साफ सफाई कर रहे थे तो यहां के 260 फ्लैटों में रहने वाले लोगों को इसकी खबर मिली सब एकत्रित हो गए और इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सोसायटी के पदाधिकारियों ने हमसे कहा है कि हम किसी को भी यहां रखने की इजाजत नहीं देंगे सभी ने मिलकर मुख्य गेट को बंद कर दिया है। यहां पर विवाद शुरू है। ज्ञात हो कि पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4 में करीब 500 क्वारनटाईन लोग पुलिस द्वारा नजरबंद बताए गए हैं।
Comments
Post a Comment