उद्योगपति सुमीत चक्रवर्ती व उनकी टीम ने रोजनदारी मजदूरों को दिया राशन
उल्हासनगर। पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना महामारी के चलते देश के साथशहर में लाॅक डाऊन है । जिसके कारण शहर में रोजनदारी का काम करने वाले मजदूर व कामगार भूखमरी की हालत में है। जो रोज कमाकर जो खाने वाले मजदूर हैं उन मजदूरों व कामगारों के घरों में उल्हासनगर शहर के यूटीए अध्यक्ष व उद्योपति सुमीत चक्रवर्ती, दीपक राजानी व उनकी टीम ने कैम्प 3 ओटी सेक्शन गणेश नगर व अमन टाॅकीज के पास शिवशक्ती काॅलोनी के करीब 200 से ज्यादा घरों में राशन दिया गया।

उल्हासनगर शहर में इसी तरह कई अन्य समाजसेवी संस्थाएं हैं जो गरीबों को मदद कर रही है। शहर की प्रसिध्द थाहिरीयासिंग दरबार द्वारा भी गरीबों के लिए लंगर का प्रबंध सामाजिक दूरी के तहत किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment