अंबरनाथ के विधायक किणीकर ने शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की
अंबरनाथ। युसूफ शेख
बाहरी देशों से अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र में आए हुए लोगों को जिन्हें कोरंटाईन करके घरों में रहने के लिए कहा गया है कि वह घर के अं
दर ही रहें। समाज के साथ वह धोकाधड़ी ना करें। विदित हो कि शहर में ऐसे 46 लोग हैं पर उन्हें कोरोना वायरस नहीं है। ऐसा आवाहन विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने किया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की ओर से लॉकडाऊन की अपील की गई है उस पर अमल करें और घरों में ही रहें। संयम को बरकरार रखे।
श्री किणीकर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अंबरनाथ और उल्हासनगर-4 व 5 परिसर को सेनीटाई करके जंतु नाशक फव्वारनी किया है। साथ ही गत एक हफ्ते से वह और उनके कार्यकर्ता गरीब झोपड़ा बस्तीयों में रोजाना जाकर भोजन का पैकेट वितरित कर रहे हैं। दफा 144 एवं कफ्र्यू लागू होने के कारण सभी छोटी, बड़ी होटलों के साथ हाथगाडिय़ों पर बनाए जाने वाले भोजन, वडा पाव, भजीया के ठेलों के बंद होने के कारण गरीबों को भोजन नहीं मिल रहा है। उन्हें भोजन पहुंचाने का काम उनकी तरफ से किया जा रहा है। शहर में सभी को अनाज मिले, कालाबाजारी ना हो, शहरवासियों को लॉकडाऊन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने तहसीलदार, सह.पु.आयुक्त व मुख्याधिकारी के साथ बैठक करके निर्देश भी दिए हैं। किराना दुकानों में जाकर भी उन्होंने पूछताछ की है। पुलिस को सहायता करने की अपील भी उन्होंने की है।
Comments
Post a Comment