उल्हासनगर में कोरोना को रोकने हेतु लोग हुए घरों में बंद
- केवल सब्जी, दवाई व किराणा दुकानें सीमित समय के लिए चालू
- पुलिस हुई सख्त
उल्हासनगर। दुनिया भर में फैले जानलेवा कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉक डाऊन कर दिया है। इसे एक तरह का कफ्र्यू माना जाएं ऐसा कहा गया है। 21 दिनों तक चलने वाला यह लॉक डाऊन 15 अप्रैल तक चलेगा। हालांकि सीमित समय के लिए अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी जैसे सब्जी, किराणा, दूध, दवाईयां व अस्पताल इसलिए किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा है।
उल्हासनगर शहर में 20 मार्च से सभी दुकानें बंद रखी गई है। आज शहर बंद का 5वां दिन है। सभी शहरवासी शहर बंद का पालन कर रहे हैं लेकिन जो इसका पालन नहीं कर रहा है उसे पुलिस के डंडों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में मंगलवार को कुछ नेताओं ने पुलिस के साथ लाऊड स्पीकर पर शहरवासियों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी। साथ ही यह हिदायत भी दी कि अगर अति आवश्यक हालात हो तो ही घरों से बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहे क्योंकि घरों में रहने से ही आप इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं। उल्हासनगर-1 से 5 तक सभी दुकानें बंद देखी जा रही है। तड़के सुबह सब्जी व दूध विक्रेताओं को छूट दी गई है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद रात 12 बजे तक शहरवासी अपने घरों से बाहर आ गए और जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकल पड़े जिन्हें बाद में पुलिस खदेडते हुई नजर आयी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि जरूरी सामान को बंद नहीं किया जाए इसलिए भीड़ व जमावड़ा न करें अन्यथा कायदा के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment