अंबरनाथ। युसूफ शेख
अंबरनाथ के एक परिवार ने 650 जरूरतमंदों में अनाज वितरित किया है। शहर पश्चिम में उलन चाल निवासी रिजवान शेख जो एक हाॅल किराए पर देते हैं जिनके घर में सैकड़ों नायाब कबूतर हैं। कोरोना वायरस के कारण गरीबों को काम नहीं मिल रहा है, घर में चुल्हे नहीं जल रहे हैं। घर में अनाज नहीं होने से गरीबों दो समय की रोटी प्राप्त नहीं है। गरीबों के इन हालात को देखते हुए रिजवान विचलित हो गए। उन्होंने तय किया कि वह गरीबों को अपने घर आमंत्रित करके उन्हें अनाज देंगे। उनकी धर्मपत्नी एवं अपने तीन बच्चों को लेकर वह गत एक हफ्ते से घर में ही चावल, शक्कर, चायपती, दाल की पैकींग करके जरूरतमंदों की तलाश करके उन्हें घर भुलाकर ये अनाज की सामग्री वितरीत कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने 650 जरूरतमंदों में अनाज बांटा है। बच्चों की स्कूल की छुट्टी है। बच्चे घर से बाहर जाकर ना खेलें इसका एक उपाय उन्होंने यह निकाला कि सुबह से शाम तक उन्हें घर में ही बिठाकर अनाज की पैकींग कराकर ले रहे हैं। रिजवान शेख ने हमसे ये कहा कि वह ये सब कुछ प्रसिध्दी के लिए नहीं कर रहे हैं, उनके दिल में आया कि गरीबों को सहायता करना है ये नेक काम समझकर वह कर रहे हैं ना ही उन्हें चुनाव में खडा होना है उनका किसी राजनैतिक पक्ष से संबंध भी नहीं है। अभी तक ढाई लाख रुपए का अनाज स्वतः के जेब खर्च से उन्होंने बांटा है। किसी ने क्या खूब कहा है अमीर तो है पर गरीब की सहायता करने का दिल नहीं लेकिन कुछ गरीब ऐसे है जो अपना सब कुछ लुटा कर गरीबों की मदद करते हैं। इन बातों के लिए दिल होना चाहिए।
Comments
Post a Comment