Skip to main content

झोन 4 में क्राईम रहा जीरो

गुरुवार को झोन 4 में क्राईम रहा जीरो

  • शुक्रवार से मटन-चिकन सेंटर शुरू 
  • अनाज-सब्जी की हो रही कालाबाजारी

अंबरनाथ। युसूफ शेख
अंबरनाथ शहर में सब्जी तरकारी एवं अनाज खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है। कुछ सब्जी और अनाज के दुकानदारों ने चावल, गेंहू, शक्कर, दाल के अलावा सब्जी वालों ने सब्जी ब्लैक में ज्यादा दामों में बेचना शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि उनको उपर से ही ज्यादा दामों में अनाज, सब्जी मिल रही है इसलिए वह ज्यादा दाम ले रहे हैं। पुलिस एवं शासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
26 मार्च को उल्हासनगर झोन-4 पुलिस विभाग का क्राईम चार्ट रिपोर्ट पत्रकारों को प्राप्त हुआ है जोकि निरंक है। झोन 4 में बदलापुर, अंबरनाथ, उल्हासनगर, हिललाईन, विट्ठलवाड़ी, शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन का समावेश है। इन सभी पुलिस स्टेशनों में कोई क्राईम नहीं हुआ है।
शुक्रवार से शहर में मटन और चिकन के शाप शुरू किए जाएंगे, उनका समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। ऐसी जानकारी ठाणे जिला चिकन संघटना अध्यक्ष ख्वाजा चौधरी ने दी है। उनकी एक बैठक एसीपी विनायक नरले के साथ हुई उसमें ये तय पाया गया है। केवल लायसंस धारक ही अपनी दुकान खोलेंगे। जिनके पास लायसंस नहीं है अगर उन्होंने चिकन मटन बेचा तो उनपर अपराध दर्ज होगा। 

Comments

ULHAS VIKAS

अंबरनाथ में कोरोना का पहला केस सामने आया, पुलिस प्रशासन अलर्ट

उल्हासनगर में कोरोना का अब तक कोई मरीज नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर मामला दर्ज कराएंगे- मनपा आयुक्त

उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज

कोरोना: उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज जमावबंदी व दुकानदारों पर कार्रवाई चौक पर खडे ना रहो वरना कार्रवाई होगी- पुलिस अंबरनाथ। युसूफ शेख -  हीरो बोधा उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, हिलललाईन व विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन ने कई दुकानदारों एवं चौक पर जमावबंदी करके खडे रहने वाले लगभग 33 लोगों पर अपराध दाखिल किया है। कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए शासन द्वारा उपाय योजना किए जा रहे हैं। 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन घोषित किया गया है। दफा 144 के अलावा कफ्र्यू लगा दिया गया है, इसके बावजूद दुकानदार दुकानों में गर्दी कर रहे हैं। चौक पर खडे होकर लोग जमावबंदी का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ दुकानदार जिन्हें दुकान खोलने पर बंदी है उन लोगों पर दफा 188 के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है। कुछ पर दफा 188, 269, 270, 290 सह मपोका कलम 37(3) सह राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन कायदा सन 2005 के कलम 519(ब) के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है।  सबसे ज्यादा अपराध उल्हासनगर में दर्ज हुए हैं। अंबरनाथ में एक मटन विक्रेता, बदलापुर में रिक्शा चालक पर अपराध दर्ज हुआ है। हेयर कटिंग सलून, गैरेज, जूस सेंटर, लेडीड टेलर के अ...