गुरुवार को झोन 4 में क्राईम रहा जीरो
- शुक्रवार से मटन-चिकन सेंटर शुरू
- अनाज-सब्जी की हो रही कालाबाजारी
अंबरनाथ। युसूफ शेख

26 मार्च को उल्हासनगर झोन-4 पुलिस विभाग का क्राईम चार्ट रिपोर्ट पत्रकारों को प्राप्त हुआ है जोकि निरंक है। झोन 4 में बदलापुर, अंबरनाथ, उल्हासनगर, हिललाईन, विट्ठलवाड़ी, शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन का समावेश है। इन सभी पुलिस स्टेशनों में कोई क्राईम नहीं हुआ है।
शुक्रवार से शहर में मटन और चिकन के शाप शुरू किए जाएंगे, उनका समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। ऐसी जानकारी ठाणे जिला चिकन संघटना अध्यक्ष ख्वाजा चौधरी ने दी है। उनकी एक बैठक एसीपी विनायक नरले के साथ हुई उसमें ये तय पाया गया है। केवल लायसंस धारक ही अपनी दुकान खोलेंगे। जिनके पास लायसंस नहीं है अगर उन्होंने चिकन मटन बेचा तो उनपर अपराध दर्ज होगा।
Comments
Post a Comment