उल्हासनगर से यूपी जा रहे
22 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा

- उल्हासनगर व अंबरनाथ में लाॅकडाऊन का उल्लंघन करने वाले
- 17 लोगों पर अपराध दर्ज
- 12 बाईक चालक व 2 टेम्पो चालक शामिल
- वाट्सअप पर अफवाह फैलाने वाले भवन निर्माता राजू शेरा पर भी मामला दर्ज
अंबरनाथ। युसूफ शेख
उल्हासनगर, हिललाईन और बदलापुर पुलिस ने 17 ऐसे लोगों पर अपराध दर्ज किया है जिन्होंने कोरोना लाॅक डाऊन का उल्लंघन किया। मास्क नहीं लगाया, चायनीज हाथगाड़ी शुरु रखा साथ ही 22 लोगों को अवैध रूप से पिकअप वैन में बिठाकर उत्तर प्रदेश ले जाने वाले दो चालक एवं तीन ऐसे लोगों पर अपराध दर्ज हुआ है जिन्होंने पुलिस लाठी चार्ज के नाम पर उल्हासनगर पुलिस को बदनाम करने उनकी छवि खराब करने एवंं लोगों में पुलिस के विरुध्द रोष निर्माण हो ऐसा कृत किया है उनमें ये तीन लोग हैं अंबरनाथ पूर्व निवासी और उल्हासनगर के भवन निर्माता राजू (शेरा) ईदनानी, शिवसेना के पूर्व नगरसेवक विजय सावंत इन दोनों ने उल्हासनगर के दो वाट्सअप ग्रुपों पर लाॅठीचार्ज का वीडियो भेजा था जिसे पुलिस ने आधारहीन और बेबुनियाद बताया गया है। इसी तरह उल्हासनगर-4 निवासी सुमित शुक्ला पर इसी तरह का अपराध दर्ज किया गया है।
हिललाईन पुलिस ने दो पिकअप चालक रामभाऊ टोकाडे(42) व गिरधारी लाल यादव(39) पर अपराध दर्ज किया है। ये दोनों एक पिकअप में 22 लोगों को गाड़ी में बिठाकर 29 मार्च की रात 11.30 बजे कल्याण अंबरनाथ रोड से उत्तर प्रदेश के कौशंबी जिला की तरफ ले जा रहे थे। हिललाईन पुलिस ने दोनों चालकों को पकड़कर उन पर दफा 188, 279, 270, 37(3) 135 आपत्ती व्यवस्थापन कायदा व मोटर वाहन कायदा के अनुसार अपराध दर्ज किया है। ये सभी 22 मजदूर बताए गए हैं। जिन्हें मजदूरी ना मिलने के कारण वह भूखमरी का शिकार होने की कगार पर थे। इसलिए वह अपने घरों की तरफ यूपी जा रहे थे। बदलापुर में मोटर सायकल पर बिना कारण घूमने वाले 12 लोगों पर अपराध दर्ज हुआ है। एक चायनीज ठेलेवाले पर ठेला खोलकर बैठने के आरोप में अपराध दर्ज किया है। हितेश दुसेजा नामक युवक फोर्ड कंपनी की कार में वेफर्स का पॅकेट लोगों में बांटने निकला था उस पर भी हिललाईन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment