Skip to main content

अंबरनाथ में कोरोना वायरस कोविड 19 चेकअप के लिए सुविधा

अंबरनाथ में कोरोना वायरस कोविड 19 चेकअप के लिए सुविधा

अंबरनाथ। युसूफ शेख
    अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगरवासियों को अब कोरोना वायरस कोविड 19 चेकअप करना आसान हो गया है। विधायक डाॅ. बालाजी किणीकर, पूर्व नगराध्यक्ष सुनील चौधरी के मार्गदर्शन में अंबर भरारी संस्था के माध्यम से डाॅ. गणेश राठोड, डाॅ. अरुणा राठोड के सहकार्य से सबरबन डायगॅनोस्टीक मुंबई के सेफटी मीजरर्स युक्त, सेम्पल कलेक्शन टीम और सेम्पल ले जाने वाली व्हीकल की महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 
      घर में होम क्वारंटाईन  किए गए और जिन को शक है और कोविड 19 की जांच कराना चाहते हैं वह डाॅ. गणेश राठौड़ से मोबाईल क्र. 9422774628 और 9284370434 पर संपर्क करने की अपील सुनील चौधरी ने की है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रमाणित किए गए निजी लैबोरेटरी द्वारा कोविड 19 की जांच की जाएगी ऐसी अपील में कहा गया है। रेजिस्ट्रेशन के लिए उपरोक्त मोबाईल पर संपर्क करने को कहा गया है। विदित हो कि कोविड 19 की जांच के लिए मुंबई जाना पड़ता था अब मुंबई जाने की जरूरत नहीं है। अंबरनाथ में ये सुविधा प्राप्त करा कर दी गई है। जरूरतमंदों से लाभ उठाने की अपील की गई है।

Comments

ULHAS VIKAS

अंबरनाथ में कोरोना का पहला केस सामने आया, पुलिस प्रशासन अलर्ट

उल्हासनगर में कोरोना का अब तक कोई मरीज नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर मामला दर्ज कराएंगे- मनपा आयुक्त

उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज

कोरोना: उल्हासनगर व अंबरनाथ में 33 पर अपराध दर्ज जमावबंदी व दुकानदारों पर कार्रवाई चौक पर खडे ना रहो वरना कार्रवाई होगी- पुलिस अंबरनाथ। युसूफ शेख -  हीरो बोधा उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, हिलललाईन व विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन ने कई दुकानदारों एवं चौक पर जमावबंदी करके खडे रहने वाले लगभग 33 लोगों पर अपराध दाखिल किया है। कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए शासन द्वारा उपाय योजना किए जा रहे हैं। 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन घोषित किया गया है। दफा 144 के अलावा कफ्र्यू लगा दिया गया है, इसके बावजूद दुकानदार दुकानों में गर्दी कर रहे हैं। चौक पर खडे होकर लोग जमावबंदी का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ दुकानदार जिन्हें दुकान खोलने पर बंदी है उन लोगों पर दफा 188 के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है। कुछ पर दफा 188, 269, 270, 290 सह मपोका कलम 37(3) सह राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन कायदा सन 2005 के कलम 519(ब) के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है।  सबसे ज्यादा अपराध उल्हासनगर में दर्ज हुए हैं। अंबरनाथ में एक मटन विक्रेता, बदलापुर में रिक्शा चालक पर अपराध दर्ज हुआ है। हेयर कटिंग सलून, गैरेज, जूस सेंटर, लेडीड टेलर के अ...