अंबरनाथ में कोरोना वायरस कोविड 19 चेकअप के लिए सुविधा
घर में होम क्वारंटाईन किए गए और जिन को शक है और कोविड 19 की जांच कराना चाहते हैं वह डाॅ. गणेश राठौड़ से मोबाईल क्र. 9422774628 और 9284370434 पर संपर्क करने की अपील सुनील चौधरी ने की है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रमाणित किए गए निजी लैबोरेटरी द्वारा कोविड 19 की जांच की जाएगी ऐसी अपील में कहा गया है। रेजिस्ट्रेशन के लिए उपरोक्त मोबाईल पर संपर्क करने को कहा गया है। विदित हो कि कोविड 19 की जांच के लिए मुंबई जाना पड़ता था अब मुंबई जाने की जरूरत नहीं है। अंबरनाथ में ये सुविधा प्राप्त करा कर दी गई है। जरूरतमंदों से लाभ उठाने की अपील की गई है।
Comments
Post a Comment