उल्हासनगर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर-3 के विवादास्पद पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। इस पेट्रोल पम्प पर कामगारों को पगार नहीं दिया जा रहा है और पम्प की खस्ता हालत के चलते यह जल्द ही बंद होने जा रहा है ऐसी जानकारी हमें सूत्रों ने दी है। ज्ञात हो कि उल्हासनगर-3 हिराघाट पर स्थित इंडियन आयल का एबीएम कंपनी द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प कई बार विवादों में रहा है। पेट्रोल कम देने के नाम पर और मीटर रीडिंग में भी गड़बड़ी की शिकायतें कई बार ग्राहकों द्वारा दी गई है। इस पम्प पर ऐसा भी कहा जाता है कि यहां पर मीटर आरा लगाए जाने से ग्राहकों को गाड़ी के दौरान मीटर नजर नहीं आता है और कंपनी द्वारा गड़बड़ी की जाती है इस तरह की कई शिकायतें हमें प्राप्त हो चुकी है लेकिन अब सूत्रों से पता चला है कि वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले कई महिनों से आधी पगार दी जा रही है जिससे वहां के कामगार भूखमरी की नौबत पर है ऐसा सुना गया है कि कोरोना के इस महामारी में वो अपनी जान पर खेलकर काम कर रहे हैं लेकिन पेट्रोल पम्प संचालक उन्हें आधी पगार थमा रहे हैं। खस...